
Jalaun : जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के मोहाना गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मटर की तुड़ाई के लिए मजदूर लेने जा रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक संजय कुमार (पुत्र दयाशंकर कुमार), उम्र करीब 25 वर्ष, की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, संजय कुमार सुबह के समय गांव से मजदूर लेने के लिए निकला था। जैसे ही वह मोहाना गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से उतरकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही चालक उसके नीचे दब गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि उसे संभलने का कोई मौका नहीं मिला।
घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डकोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।










