
भास्कर ब्यूरो
- 24 को यूपी दिवस, 25 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के दिए निर्देश।
Kannauj : गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि जनपद कन्नौज में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह, गरिमा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इन सभी आयोजनों को समयबद्ध एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने नगर निकायों, नगर पालिकाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज सही समय, सही ढंग और पूर्ण सम्मान के साथ फहराया जाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।









