
Jalaun : जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान कलू फौजी पुत्र तुलाराम, उम्र करीब 58 वर्ष, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कलू फौजी दिल्ली में रहकर गार्ड की नौकरी करता था और बेटी की शादी के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था।
परिजनों के अनुसार, कलू फौजी किसी काम से बाइक से निकले थे, तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेटी की शादी की तैयारियों के बीच अचानक हुई इस घटना से घर में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की जांच की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









