
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में गुरुवार देर रात लगी आग ने एक श्रद्धालु की जान ले ली। सेक्टर पांच के अन्नपूर्णा मार्ग पर स्थित एक टेंट में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें झुलसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सराय इनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर कलां निवासी मानस मिश्रा के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के भतीजे बताए जा रहे हैं।
घटना के समय मानस टेंट के भीतर सो रहा था। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मानस गंभीर रूप से झुलस चुका था। पुलिस की सहायता से उसे तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज पांडेय ने बताया कि युवक आग की चपेट में आकर लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस गया था। चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक घटना के बाद मेला क्षेत्र में सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है, वहीं मेला प्रशासन भी मामले की गंभीरता से जांच में जुटा है।









