
- आधे घंटे तक बरसते रहे पत्थर, गांव में मची अफरा-तफरी
- पुलिस को देर तक नहीं लगी भनक
Moradabad : मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कुन्दरकी थाना इलाके के भिकनपुर कुलवाड़ा गांव में मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते जमकर पथराव शुरू हो गया।
हैरानी की बात यह रही कि यह पूरी घटना थाने से चंद दूरी पर हुई, लेकिन काफी देर तक पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव में करीब आधे घंटे तक लगातार पथराव होता रहा। हुड़दंगियों ने गांव के कई घरों को निशाना बनाते हुए खुलेआम पत्थर बरसाए, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
पथराव के दौरान महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर पथराव और हंगामे की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतनी गंभीर घटना के दौरान पुलिस मौके पर क्यों नहीं पहुंची।

फिलहाल घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि समय रहते पुलिस पहुंच जाती तो हालात इतने बिगड़ते नहीं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पथराव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं या नहीं। वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग भी उठने लगी है।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के बीच विवाद हुआ था। वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस टीम ने तहरीर प्राप्त कर ली है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










