
हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल का पुलिस लाइन हाथरस में निरीक्षण किया गया तथा गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान हिमांशु माथुर, क्षेत्राधिकारी लाइन, राजकुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई।
गणतंत्र दिवस परेड में कुल 8 टोलियां प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें सिविल पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, प्रशिक्षु आरक्षी एवं एनसीसी की टोलियां शामिल हैं। परेड में क्षेत्राधिकारी लाइन को परेड कमांडर, प्रतिसार निरीक्षक को द्वितीय कमांडर तथा उ0नि0 (श0पु0) सुशील कुमार को तृतीय कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है।
परेड में मोटरसाइकिल दस्ता, पीआरवी वाहन, वज्र वाहन, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट, श्वान दल एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी भाग ले रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड का ग्रैंड रिहर्सल 24 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिहर्सल के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने, परेड में एकरूपता, अनुशासन एवं साज-सज्जा बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु परेड ग्राउंड व पुलिस लाइन की साफ-सफाई, साज-सज्जा, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था तथा कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।














