Jhansi : नाबालिग और विकलांग बच्चों से भीख मंगवाने का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Jhansi : नवाबाद थाने की पुलिस ने क्राफ्ट मेला में नाबालिग एवं विकलांग बच्चों से भीख मंगवाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

नवाबाद थाना क्षेत्र के नैनागढ़ निवासी उपेन्द्र बबेले ने नवाबाद थाने की पुलिस को सूचना दी कि बिना किसी लोकसेवक पद के उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रतीक-चिह्न रूपी टोपी धारण कर नाबालिग एवं विकलांग बच्चों से भीख मंगवाई जा रही है।

इस सूचना के आधार पर सक्रिय हुई टीम ने नवाबाद थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भाग गया।

पुलिस के मुताबिक, नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में रहने वाले आशिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है। इस युवक के खिलाफ धारा 347(2) बीएन के तहत कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें