
Jalaun : हरदोई गुर्जर निवासी पूर्व सैनिक छोटेलाल अहिरवार उम्र लगभग 64 वर्ष का हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया । उन्होंने 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में सेना की ईएमआई कोर में रहते हुए भाग लिया था । आज उनके निधन की खबर सुनते ही पूर्व सैनिकों में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उन्हें राष्ट्र ध्वज के साथ उनके पैतृक गांव में पहुंचकर अंतिम सलामी दी ।
टीम में एसोशिएशन के प्रदेश संयोजक कैप्टन अखिलेश नगायच, महासचिव कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, कोच तहसील संयोजक नायब सूबेदार रामबाबू राठौर, उरई संयोजक हवलदार रामशरण शर्मा, एट संयोजक नायब सूबेदार बृजलाल चौधरी, गनर गया प्रसाद अहिरवार, हवलदार संतोष कुमार सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।














