Mainpuri : घने कोहरे में स्कूली इको वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत व 6 बच्चे घायल

Mainpuri : मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी इको वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि इको वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में वैन में सवार छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे वीकेजी स्कूल के छात्र थे और परीक्षा देने जा रहे थे। घटना के समय घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बहुत कम थी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। घायलों में एक ही परिवार के तीन बच्चे शामिल हैं।

मृतक वैन चालक मोहित (पिता हरिभान सिंह) गंभीर रूप से घायल थे, उनके दोनों पैर वाहन में फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घायलों में मयंक (11), उसका छोटा भाई सुशांत (6), प्रशांत (कक्षा 5), अमन (कक्षा 1), अर्पित (कक्षा 1), और एक छात्रा (कक्षा 2) शामिल हैं। बच्चों ने बताया कि वे स्कूल की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। एसडीएम नीरज द्विवेदी और थाना प्रभारी ललित भाटी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : UP : फ्लैट में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, कमरे में न्यूड मिले युवक-युवतियां; बिखरे पड़े थे कॉन्डम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें