
Hathras : हाथरस में आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में उप आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी, हाथरस के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कुलदीप चौहान, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 मय आबकारी स्टाफ, अलीगढ़ प्रवर्तन टीम तथा थाना सिकंदरा राऊ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से जनपद हाथरस के थाना सिकंदरा राऊ क्षेत्रान्तर्गत कसगंज रोड स्थित ढाबा सॉरो जी पर दबिश/छापेमारी की कार्यवाही की गई।
छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध मदिरा बरामद की गई, जिसमें 26 पेटी किंगफिशर बियर (500 मि.ली.), 3 पेटी थंडर बोल्ट बियर (500 मि.ली.), 6 पेटी मैकडॉवेल्स नम्बर-1 (180 मि.ली.) तथा 47 क्वार्टर ब्लैक डॉग (180 मि.ली.) शामिल हैं। इस प्रकार कुल 408.3 लीटर अवैध मदिरा की बरामदगी की गई।
उक्त प्रकरण में थाना सिकंदरा राऊ में नियमानुसार एक अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जनपद हाथरस में अवैध मदिरा के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : UP : फ्लैट में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, कमरे में न्यूड मिले युवक-युवतियां; बिखरे पड़े थे कॉन्डम









