​Sitapur : बिजली विभाग का परसेहरा गांव में आधी रात को छापा, 10 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

  • ​सीतापुर में रात्रि चेकिंग और मॉर्निंग रेड से अवैध कनेक्शन धारकों पर कसा शिकंजा
  • तहसीलदार और अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में 10 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

​Sitapur : सीतापुर जनपद के परसेहरा गांव में बिजली चोरी और बकाया बिलों को लेकर विद्युत विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी और कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अधिशासी अभियंता यादवेंद्र यादव तथा तहसीलदार सदर अतुल सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार की रात और गुरुवार की अलसुबह दो चरणों में गांव को चारों ओर से घेरकर चेकिंग अभियान चलाया। इस छापेमारी में राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

​रात के अंधेरे में की गई चेकिंग के दौरान विभाग ने उन उपभोक्ताओं को निशाने पर लिया, जिनके कनेक्शन भारी बकाया के चलते पहले काटे जा चुके थे। जांच में पाया गया कि सरला शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, राम नरेश, गंगाराम और चंद्रशेखर ने बिना बिल जमा किए ही अवैध रूप से अपने कनेक्शन दोबारा जोड़ लिए थे।

इन सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 138-बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। रात की कार्रवाई के बाद गुरुवार सुबह विजिलेंस टीम ने ‘मॉर्निंग रेड’ मारी, जिसमें राम भजन, अखिलेश, रानी, कृष्ण कुमार और बदलू राम सीधे खंभे से कटिया डालकर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए। इन पांचों के खिलाफ धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश गौतम, हिमांशु पटेल और अवर अभियंता अतुल, रवि गुप्ता, संतोष मौर्य व राकेश सिंह सहित भारी संख्या में बिजली कर्मी तैनात रहे। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यह अभियान अब थमने वाला नहीं है और हर गांव में इसी तरह की औचक कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी। साथ ही अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ‘बिजली बिल राहत योजना’ का लाभ उठाएं।

इस योजना के तहत घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ता अपने बिल के ब्याज में 100 प्रतिशत और मूलधन में 20 प्रतिशत तक की बड़ी छूट पाकर सम्मानजनक तरीके से अपना बिल जमा कर सकते हैं और कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं।

यह भी पढ़े : Weather : 72 घंटों में 6 राज्यों में होगी बारिश, यूपी व दिल्ली के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें