Hathras : पुरानी रंजिश में घर में घुसकर दबंगों ने परिवारो को पीटा, चार लोग घायल, रिपोर्ट दर्ज

Hathras : हाथरस में थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव जैतई में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव जैतई निवासी सुनीता पत्नी सुखवीर ने बताया कि 7 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर घरेलू कामकाज कर रही थीं। तभी गांव के ही रामकुमार उर्फ रामू पुत्र खजान सिंह, अनिल उर्फ गड्डू पुत्र विजयपाल, आकाश पुत्र शीलेंद्र तथा जयपाल पुत्र सुजान सिंह एक राय होकर उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमले में सुनीता, उनकी पुत्रवधू तनु पत्नी मोहित, पुत्र मोहित पुत्र सुखवीर तथा पुत्री प्रियंका को लाठी-डंडों से पीटा गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी ईंट-पत्थर फेंकते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मारपीट में प्रियंका, सुनीता, तनु तथा मोहित घायल हो गए। सभी घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी योगेश कुमार का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Weather : 72 घंटों में 6 राज्यों में होगी बारिश, यूपी व दिल्ली के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें