Barabanki : हैदरगढ़ स्थित बारा टोल प्लाजा पर हाईकोर्ट अधिवक्ता की पिटाई के विरोध में सैकड़ों वकीलों ने धरना-प्रदर्शन किया

Barabanki : बाराबंकी जिले के लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित बारा टोल प्लाजा (थाना हैदरगढ़) पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के विरोध में गुरुवार को देर रात तक सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। आक्रोशित वकीलों ने टोल प्लाजा पर लगे सभी बूम बैरियर हटवा दिए, जिससे टोल प्लाजा पूरी तरह फ्री हो गया और हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन टोल प्लाजा से बेरोकटोक गुजरते रहे।

बीते बुधवार 14 जनवरी 2026 को टोल कर्मियों द्वारा हाईकोर्ट अधिवक्ता की पिटाई की घटना के बाद से ही अधिवक्ता समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरुवार को घटना के दूसरे दिन प्रयागराज, लखनऊ और हैदरगढ़ बार के अधिवक्ता बड़ी संख्या में टोल प्लाजा पहुंचे और पीड़ित अधिवक्ता के साथ धरना शुरू कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय कोतवाली के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान मौके पर तैनात किए गए। कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल के दलबल के साथ पहुंचकर प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ राजेश विश्वकर्मा और पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन घंटों के प्रयास के बावजूद स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी।

अधिवक्ता दोषी टोल कर्मियों व संबंधित टोल अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई, साथ ही स्थानीय अधिवक्ताओं के वाहनों को टोल फ्री किए जाने की मांग कर रहे थे। मामला जिला मुख्यालय तक पहुंचने के बाद एडिशनल एसपी (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराएं जोड़ने तथा मांगों पर विचार का आश्वासन दिया, लेकिन जिसके बाद कुछ समय के लिए मामला शांत हुआ।

हालांकि इसी बीच अधिवक्ताओं को जानकारी मिली कि आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की धाराओं के बजाए धारा 151 के तहत चालान कर उन्हें जेल भेजा गया है, यह जानकारी मिलते ही अधिवक्ता एक बार फिर उग्र हो गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए।

स्थित बिगड़ती देख उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य अखिलेश अवस्थी और सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा मौके पर पहुंचे और एएसपी उत्तरी से वार्ता की। देर रात एएसपी द्वारा मुकदमे में सुसंगत धाराएं जोड़ने का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ और प्रदर्शन समाप्त हुआ।

अभी दो दिन पहले प्रतापगढ़ जनपद के थाना हथिगवां क्षेत्र अंतर्गत परानूपुर गांव निवासी रत्नेश शुक्ला पुत्र नर्मदा प्रसाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता है। बुधवार दोपहर वह हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ जा रहे थे, इसी दौरान बारा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मियों से विवाद हो गया, जिसके बाद उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई।

यह भी पढ़े : देश में पहली बार सबसे बड़े महाभारत समागम का आयोजन भोपाल में, सीएम आज करेंगे शुभारंभ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें