
हाथरस। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गुरुवार को घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक हाईवे पर खड़े डंपर से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो टक्कर के बाद करीब 45 मिनट तक केबिन में फंसा रहा। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बन गई।
घटना चंदपा कोतवाली क्षेत्र के नगला बस के पास की है। घायल ट्रक चालक की पहचान 28 वर्षीय राजकुमार निवासी बरला, जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। वह ट्रक लेकर अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रहा था। घने कोहरे के कारण उसे आगे खड़ा डंपर दिखाई नहीं दिया और ट्रक सीधे उससे जा भिड़ा।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया।
पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया गया। घने कोहरे के चलते हादसे का कारण दृश्यता कम होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










