
- पूर्व सांसद हरगोविंद वर्मा की 38वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब
- सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा पर कसा तंज कहा-यह सरकार केवल लूटने का काम कर रही है
लहरपुर, सीतापुर। तहसील रोड स्थित जेवी लॉन एंड रिसॉर्ट में प्रदेश के कद्दावर किसान नेता और पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की 38वीं पुण्यतिथि एक विशाल किसान गोष्ठी के रूप में मनाई गई। उनके पुत्र और सपा विधायक अनिल वर्मा व पौत्र अतुल वर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने की।
मंच से जनता को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने सरकार को ‘झूठे और बेईमानों की टोली’ करार देते हुए कहा कि यह शासन किसान, नौजवान, छात्र और हर वर्ग का विरोधी है। उन्होंने खाद, बिजली और धान खरीद की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि प्रदेश को अब नेता नहीं बल्कि नौकरशाह चला रहे हैं, जो भाजपा नेताओं की मिलीभगत से केवल लूट-खसोट में व्यस्त हैं। उन्होंने तंज कसते हुए जनता से पूछाकृ ष्क्या भाजपा के राज में कभी अच्छे दिन आ सकते हैं?
श्रद्धांजलि सभा में जुटे दिग्गज नेता
स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा को नमन करने के लिए प्रदेश और जनपद के कई बड़े चेहरे एक मंच पर नजर आए। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले नेताओं में आनंद भदौरिया (सांसद, धौरहरा), जासमीर अंसारी (सदस्य विधान परिषद), नरेंद्र सिंह वर्मा (पूर्व कैबिनेट मंत्री), रामपाल राजवंशी (पूर्व मंत्री), रामहेत भारती (पूर्व मंत्री), राजपाल कश्यप (पूर्व एमएलसी), अनूप गुप्ता (पूर्व विधायक, महोली), अशोक यादव (सपा नेता), प्रीति रावत (जिला पंचायत सदस्य), एसपी सिंह (सपा प्रत्याशी, लखनऊ खंड) शामिल है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में रामेंद्र यादव, अल्लन खान, राम सेवक यादव, देवी शंकर बाजपेई, मास्टर मूलचंद वर्मा, मीसम अब्बास खान, शोभित मिश्रा, ओमेंद्र वर्मा, मनोज गुप्ता मिंटू, महेंद्र अवस्थी, देश दीपक भार्गव, राहुल शुक्ला, डॉ. हाशमी, डॉ. सद्दन खान, इंतजार अली, कौशलेंद्र सिंह, राधेश्याम वर्मा, भागीरथ मौर्य, राम लखन वर्मा, कमल किशोर मिश्रा, अनिल मिश्रा, जाबिर खान, मेराज महबूब, अमर शर्मा और कृष्ण मुरारी अवस्थी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिधौली में शिवपाल यादव का शक्ति प्रदर्शन
सिधौली (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव का मंगलवार को सिधौली पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व और जोशीला स्वागत किया। महमूदाबाद चौराहे पर हुए इस भव्य स्वागत समारोह ने सपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा फूंक दी। सपा प्रदेश सचिव रामपाल भार्गव के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर और गगनभेदी नारों के साथ अपने नेता का गर्मजोशी से अभिवादन किया।
इस दौरान महमूदाबाद चौराहा पूरी तरह से सपा के झंडों और समर्थकों से पटा नजर आया। लहरपुर के लिए रवाना होने से पहले शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त भेंट की और उनके इस अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। इस स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय सपा नेता, भारी संख्या में पदाधिकारी और क्षेत्र के समर्थक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










