बहराइच : समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

बहराइच (पयागपुर तहसील)। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका सुमन देवी पत्नी रमेश विश्वकर्मा, थाना हुज़ूर पुर के ग्राम देवनपुर लौकही की निवासी हैं। गुरुवार की दोपहर में अचानक बेहोश होकर गिर पढ़ी। आनन-फानन में उसे परिजनों ने पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर भूपगंज चौकी प्रभारी दिनकर शुक्ला पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे, और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मिस्र पुरवा में है। मृतका का पति क्षेत्र में ही मजदूरी का कार्य करता है, जबकि उसके दोनों बेटे महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करते हैं।

मृतका के मायके वालों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। इस संबंध में ग्रामवासियों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि किसी विषाक्त पदार्थ खाने से महिला की मौत हुई है।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें