
बहराइच, पयागपुर। थाना पयागपुर अंतर्गत खुटेहना चौकी क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा हो गया। ग्राम लहड़ौरा निवासी बाउर (37) पुत्र संपत की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाउर लहड़ौरा अंडरपास के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। बताया जा रहा है कि युवक कान से सुनने में असमर्थ (बहरा) था, जिसके चलते उसे आती हुई ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही खुटेहना चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। चौकी इंचार्ज द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










