बिजनौर : राज परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने वालों पर मुकदमा दर्ज

नूरपुर, बिजनौर। गांव ताजपुर के राजपरिवार की पड़ी जमीन व दुकानों पर कुछ व्यक्तियों द्वारा जबरन किया जा रहे अवैध कब्जे को लेकर पुलिस ने ताजपुर के चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

नूरपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव में राजपरिवार के कुंवर शैलेन्द्रजीत सिंह की तहरीर पर थाना नूरपुर में ताजपुर निवासी योगेश त्यागी उर्फ टिल्लू त्यागी पुत्र चेतन स्वरूप त्यागी, राहुल त्यागी पुत्र सतवीर त्यागी, अंकुर त्यागी पुत्र सतवीर त्यागी, मोहन त्यागी पुत्र विरेन्द्र त्यागी व एक अज्ञात के विरुद्ध संभावित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शैलेन्द्रजीत सिंह ने कहा है कि पुराने इंडियन बैंक के पास लगभग 65 वर्ष पूर्व हमारी कुछ पट जमीन व आगे कि ओर तीन दुकानें बनी हुई है जिसमें दोखनी दुकानों में मेरे द्बारा कुछ मरम्मत की जा रही थी 12 दिसंबर 2025 को नामित इन व्यक्तियों ने जबरन कब्जे की नियत से सुबह के समय दुकान में ताला लगा दिया 14 दिसंबर को इन्हीं व्यक्तियों ने नवनिर्मित बड़ा दरवाजा की दीवार भी गिरा दी पुलिस को सुचना देने के बाद पुलिस द्बारा कोई कार्रवाई न करने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था।

इन व्यक्तियों पर अपने भतीजे इंद्रजीत सिंह व परिवार के लोगों को जान-माल के खतरे का आरोप लगाया। नूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद उपरोक्त मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें