Bijnor : स्कूल गई छात्रा घर वापस नहीं लौटी, पिता ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Bijnor : बिजनौर के नूरपुर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी गत 8 जनवरी को स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षा देने गई थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। तो उन्हें चिंता हुई।

इधर-उधर तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित का कहना है कि उसकी बेटी रोहित नाम के किसी युवक से फोन पर बात करती थी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही करने और अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें