
हरदोई। गुरूवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सात बजे शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सधई बेहटा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल हरदोई भिजवाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने ई-रिक्शा सवार दो छात्रों मोहम्मद अरशद और हर्ष शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे छात्र अमर प्रताप की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल छात्र को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने मृतक छात्रों के शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ई-रिक्शा को संभलने का मौका नहीं मिला। हालांकि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है और चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी ढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










