हरदोई : ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व पुरुष की मौत

हरदोई। नगर की सीमा से सटे क्षेत्र में रेलवे लाइन पर गुरुवार की सुबह एक पुरुष व महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है घटना के कारणों की जांच की जा रही है और शवों की पहचान का प्रयास जारी है।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत ट्रेन से रन ओवर होने के कारण प्रतीत हो रही है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। यह हादसा है या आत्महत्या, सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें