हरदोई : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हरदोई। सण्डीला नगर के बेनीगंज रोड पर लोनी पुल के पास गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन संख्या यूपी 30 एएक्स 5118 से जा रहे पारुल पुत्र राकेश, निवासी सदियापुर थाना बेनीगंज उम्र लगभग 30 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पारुल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। गंभीर रूप से घायल पारुल को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डीला भेजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान पारुल का निधन हो गया।

मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सण्डीला ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है तथा मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस आसपास के रास्तों और संभावित सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें