Bareilly : ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका-इजरायल का हाथ- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Bareilly : ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों को लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि ईरान की सूरत-ए-हाल बेहद खराब होती जा रही है और वहां हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं। मौलाना रजवी ने आरोप लगाया कि इन हिंसक प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका लंबे समय से ईरान की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने में जुटा है। अमेरिका द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार की पाबंदियों के कारण ईरान के अंदर हालात कमजोर हुए हैं। मौलाना का कहना है कि अमेरिका ईरान पर अपना कब्जा जमाना चाहता है और वहां मौलाना अयातुल्ला खामनाई की हुकूमत को खत्म कर पूर्व शासक रजा शाह पहलवी के बेटे को सत्ता सौंपने की साजिश रच रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा होना बहुत मुश्किल है, क्योंकि रजा शाह पहलवी का बेटा अमेरिका का समर्थक है और वहीं रहता है।

मौलाना रजवी ने कहा कि भारत और भारत के मुसलमान पूरी दुनिया में अमन, सुकून और शांति की दुआ करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में धरना-प्रदर्शन गलत नहीं है और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना हर व्यक्ति का हक है, लेकिन हिंसा, तोड़फोड़ और जान-माल को नुकसान पहुंचाना किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें