बीसीबी ने निदेशक को दिया नोटिस, खिलाड़ियों के बहिष्कार से नहीं हो सका बीपीएल का पहला मैच

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को अपने निदेशक एम. नजमुल इस्लाम को सार्वजनिक रूप से खिलाड़ियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीसीबी ने स्पष्ट किया है कि संबंधित बोर्ड सदस्य के खिलाफ औपचारिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बीसीबी के आधिकारिक बयान में कहा गया कि बोर्ड ने संबंधित निदेशक के खिलाफ औपचारिक अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 48 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया है। मामले का निपटारा तय प्रक्रिया के तहत किया जाएगा और जांच के नतीजों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सीडबल्यूएबी) अपने रुख पर अड़ी हुई है और उसने नजमुल इस्लाम के इस्तीफे तक सभी तरह के क्रिकेट के बहिष्कार का आह्वान किया है।

बीपीएल पर पड़ा असर, मैच टला

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के पहले मुकाबले में खेलने वाली चट्टोग्राम रॉयल्स और नोआखाली एक्सप्रेस की टीमें मैच शुरू होने तक मैदान पर नहीं पहुंचीं, जिसके चलते मुकाबला अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इतना ही नहीं, गुरुवार को ढाका क्रिकेट लीग के चार प्रथम श्रेणी मुकाबले भी नहीं हो सके।

सीडबल्यूएबी के नेताओं ने जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी घोषणा की है।

विवाद की पृष्ठभूमि

यह विवाद तब शुरू हुआ जब नजमुल इस्लाम ने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत दौरे से इनकार को दोहराते हुए खिलाड़ियों के पारिश्रमिक से जुड़ी चिंताओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि यदि बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है तो खिलाड़ियों को किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने अब तक समर्थन को सही साबित नहीं किया है।

बांग्लादेश ने भारत दौरे से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इनकार किया है। यह फैसला उस समय सामने आया जब तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर “चारों ओर हो रहे घटनाक्रम” का हवाला देते हुए आईपीएल से बाहर कर दिया गया था। इस बीच, आईसीसी के साथ भी बातचीत जारी है, क्योंकि विश्व संस्था भारत में होने वाले बांग्लादेश के चार मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने के पक्ष में नहीं है।

बीसीबी की अपील

बीसीबी ने नजमुल के मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए खिलाड़ियों से बहिष्कार समाप्त करने की अपील की है। बोर्ड ने कहा,“खिलाड़ी बीपीएल और बोर्ड के तहत होने वाली सभी क्रिकेट गतिविधियों की रीढ़ हैं। हम उम्मीद करते हैं कि क्रिकेटर पेशेवर रवैया अपनाते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहयोग करेंगे और बीपीएल 2026 की निरंतरता सुनिश्चित करेंगे।”

तमिम इकबाल पर टिप्पणी से बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि नजमुल इस्लाम ने पहले पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को “भारत का एजेंट” तक कह दिया था, जब तमीम ने भारत के साथ टकराव को संयम से संभालने की अपील करते हुए कहा था कि आज लिए गए फैसलों का असर अगले 10 सालों तक पड़ेगा। सीडबल्यूएबी ने नजमुल के इस बयान को “पूरी तरह निंदनीय” करार दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें