मुख्यमंत्री योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला सिपाही तनवीर खान गिरफ्तार

गाजीपुर । यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बिहार प्रांत में पुलिस आरक्षी पद पर नियुक्त गाजीपुर निवासी तनवीर खान को पुलिस ने संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मो पर लगातार निगरानी की जा रही है। जिसके क्रम में ट्वीटर पर एक शिकायत प्राप्‍त हुई कि सोशल मीडिया फेसबुक पर एक व्‍यक्ति द्वारा उ.प्र. मुख्‍यमंत्री के विरूद्ध आपत्तिजनक शब्‍दों का प्रयोग करते हुए पोस्‍ट किया गया है।

ट्वीट प्राप्‍त होते ही सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा उक्‍त्‍ पोस्‍ट के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्‍त कर अन्‍य डिटेल हेतु निर्देशित किया गया। जिसके संबंध में थाना प्रभारी दिलदारनगर स्‍थानीय थाना पर आईटी एक्‍ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, साइबर सेल व सोशल मीडिया टीम द्वारा अभियुक्‍त के बारे में डिजीटल साक्ष्‍यों व सुरागरसी पतारसी के माध्‍यम से साक्ष्‍यों को एकत्रित किया गया तो पाया गया कि उक्‍त कथन को पोस्‍ट करने वाला अभियुक्‍त का नाम तनवीर खान पुत्र सरफुद्दीन खां जो जिला नालंदा बिहार पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। प्रभारी साइबर,सर्विंलांस व दिलदारनगर की टीम द्वारा अभियुक्‍त को गिरफ्तार कर अन्‍य नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें