Prisoners Escaped : जिला जेल की ऊंची दीवार फांद कर बाहर निकले तीन कैदी, दुष्कर्म के केस में थे बंद

Prisoners Escaped From Seoni District Jail : मध्य प्रदेश के सिवनी जिला जेल से फिल्मी अंदाज में तीन कैदियों का सनसनीखेज फरार हो गया है। ये तीनों कैदी दुष्कर्म के आरोपी थे और जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। फरार होने का यह मामला जिले में हड़कंप मचा गया है। जेल में तैनात प्रहरियों को गुमराह करने के लिए इन कैदियों ने पहले आपस में झगड़ा किया, फिर सूझबूझ से ऊंची दीवार फांदकर भागने में कामयाब हो गए। इस पूरी घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, ये कैदी पहले भी जेल से फरार हो चुके हैं। एक ऐसा ही मामला कुछ समय पहले भी देखने को मिला था, जब एक कैदी, जो हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था, जेल प्रबंधन को चकमा देकर फरार हो गया था। उस वक्त जेल प्रहरी को निलंबित किया गया था, क्योंकि आरोपी ने मोटर चालू करने वाली जेल की व्यवस्था का फायदा उठाकर उसे चकमा दे दिया था।

जिला जेल से तीन कैदियों के भागने की खबर पूरे जेल परिसर में फैलते ही हड़कंप मच गया। यह जानकारी तब मिली जब जेल में कैदियों की गिनती की जा रही थी। इन फरार कैदियों की पहचान क्रमशः अंकित पिता श्रीवाल, निवासी लखनवाड़ा; विशाल पिता ब्रह्मानंद, निवासी लखनवाड़ा; और चिद्दी लाल पिता unknown, निवासी लखनादौन के रूप में हुई है। पुलिस महकमे ने इन तीनों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया है।

जेल प्रशासन का कहना है कि ये कैदी बेहद शातिर थे। उन्होंने जेल में तैनात प्रहरियों को भ्रमित कर अपने आपसी झगड़े का नाटक किया, फिर मौका देखकर जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है। जिले के पुलिस और जेल प्रशासन ने इन कैदियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि इन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए।

यह भी पढ़े : Mathura : बांकेबिहारी मंदिर में पंडा ने बनाएं युवतियों के अश्लील वीडियो, पीड़िता ने खोली ब्लैकमेलिंग की पोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें