
Mathura : वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के एक पंडा पर शादी का झांसा देकर युवती का अश्लील वीडियो बनाने और फिर ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने होटल में वीडियो बनाया और शादी से इनकार करने के बाद एक लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी।
इस मामले के साथ ही आशंका जताई जा रही है कि उक्त आरोपी ने कई अन्य युवतियों के भी वीडियो बना रखे हैं। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
यह पहली बार है जब सोशल मीडिया पर महिलाओं और युवतियों के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामलों में पीड़ित ने कदम उठाते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि वह बांकेबिहारी मंदिर में पंडा का काम करती है। उसकी मुलाकात आरोपी से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर होटल में आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। जब उसने शादी से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वीडियो डिलीट करने के बदले एक लाख रुपये की डिमांड की। पैसे न देने पर, आरोपी ने एक वर्ष बाद ही वीडियो वायरल कर दिए। वह अकेली नहीं है, बल्कि दर्जनों महिलाओं और युवतियों के साथ भी इस तरह का धोखा किया गया है। आरोपित लगातार नए-नए वीडियो वायरल कर रहा है और फिर उन्हें हटा देता है, लेकिन तब तक सैकड़ों मोबाइल में ये अश्लील वीडियो फैल चुके होते हैं। इससे पीड़ित महिलाएं और युवतियां घर से बाहर निकलना भी कठिन हो गया है।
पीड़िता ने बिहारीजी पुलिस चौकी में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि उन्हें वाट्सएप पर तहरीर मिली है। उन्होंने टीम बनाकर पीड़िता के बयान दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बयान दर्ज होने के बाद आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Indian Army Day : 15 जनवरी भारतीय सेना के लिए खास क्यों है?













