
- शिकायतकर्ता ने शपथपत्र के साथ की शिकायत
- डीडीओ ने मौके पर पहुंचकर की जांच
हाथरस। विकास खंड हसायन क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरेरा में लाखों रुपये की लागत से निर्माणाधीन कूड़ा घर को लेकर गंभीर अनिमियताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। मामले को लेकर शिकायत कर्ता द्वारा शपथपत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी।
शपथपत्र में बताया गया था कि ग्राम पंचायत में बनाए गए कूड़ाघर का निर्माण मानकों के विपरीत किया गया है। आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया है कि कूड़ाघर में अनिमियता कर संबंधित प्रधान व सेक्रेटरी ने नियमों को ताक पर रखा है। निर्माण घटिया स्तर का है। शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि यदि निष्पक्ष जांच कराई जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

शपथपत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मामले की जानकारी पहले भी संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर शिकायतकर्ता ने शपथपत्र के माध्यम से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी। जिसको लेकर जिला अधिकारी के द्वारा दो सदस्यीय टीम गठित की गई।
बुधवार को टीम में शामिल जिला विकास अधिकारी व पीडब्ल्यूडी अभियंता द्वारा मौके पर जाकर धरातलीय जांच की गई। उन्होंने बताया कि मौके पर उनके द्वारा जांच की गई है और जांच आख्या जल्दी ही जिलाधिकारी को सौंप देंगे। वहीं जब अधिकारी जांच करने पहुंचे तो ग्राम प्रधान मीना देवी मौके पर नहीं आईं। ग्राम प्रधान पति सुशील कुमार मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : क्या ईरान में खत्म हो जाएगा इस्लामिक रिपब्लिक? प्रदर्शनकारियों को फांसी देने पर रेजा पहलवी ने किया ऐलान












