
UP Makar Sankranti : देशभर में आज मकर संक्रांति और खिचड़ी के पर्व के रूप में श्रद्धा और आस्था का उत्सव मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से खिचड़ी अर्पित की। उन्होंने इस पर्व के शुभ अवसर पर लोकमंगल, सुख-समृद्धि एवं सभी के कल्याण की प्रार्थना की।
सीएम योगी ने सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने और प्रयागराज में संगम पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। गोरखपुर में श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाते हुए। (तस्वीर/जागरण)
वहीं, प्रयागराज में माघ मेले के मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर आज ब्रह्म मुहूर्त से ही तीर्थराज प्रयाग के संगम समेत अन्य घाटों पर महास्नान शुरू हो गया है। मौसम में पिछले दिनों के मुकाबले बदलाव देखने को मिला है। भोर से ही घने कोहरे का माहौल है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं में आस्था का उत्साह बरकरार है। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु, कल्पवासी, साधु-संत और नागा सन्यासियों का स्नान का क्रम जारी है।
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी भी संगम नोज पर मौजूद हैं। प्रशासन की ओर से लगातार श्रद्धालुओं को जल्दी स्नान कर घाट खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। घाट पर अनावश्यक भीड़ से बचाव के लिए पुलिस कर्मी, आरएएफ के जवान, घुड़सवार पुलिस, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयंसेवक सीटियां बजाकर श्रद्धालुओं को घाट से पीछे हटने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक है। मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं, और हर-हर महादेव के जयकारे गुंज रहे हैं। श्रद्धालुओं का यह उत्साह व आस्था पूरे देश में पर्व की भव्यता को दर्शाता है।
यह भी पढ़े : क्या ईरान में खत्म हो जाएगा इस्लामिक रिपब्लिक? प्रदर्शनकारियों को फांसी देने पर रेजा पहलवी ने किया ऐलान











