
Hathras : जनपद हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला डांडा के पास नहर की पटरी पर मिट्टी खोदने के दौरान एक महिला के मिट्टी में दब जाने से गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीना देवी 38, पत्नी शैलेंद्र, अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के साथ नहर की पटरी से मिट्टी खोदने गई थीं। मिट्टी लेने के बाद परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी घर लौट गए, जबकि मीना देवी अपने छोटे बच्चे के साथ वहीं मिट्टी खोदती रहीं। इसी दौरान ऊपर से मिट्टी खिसककर उनके ऊपर गिर गई, जिससे वह मिट्टी में दब गईं।
घटना के समय पास खड़े उनके बच्चे ने शोर मचाया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए मिट्टी में दबी मीना देवी को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। हालत गंभीर होने पर महिला को उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया।











