क्या ईरान में खत्म हो जाएगा इस्लामिक रिपब्लिक? प्रदर्शनकारियों को फांसी देने पर रेजा पहलवी ने किया ऐलान

Iran Conflicts : ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच फांसी को लेकर चल रहे सवालों पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने स्पष्ट किया है कि प्रदर्शनकारियों को फांसी देने की कोई योजना नहीं है। बुधवार को दिए गए एक इंटरव्यू में अराघची ने कहा, “फांसी देने की कोई योजना नहीं है। फांसी का सवाल ही नहीं उठता।”

वहीं, ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन और देश के असली स्वरूप में काफी फर्क है। रेजा पहलवी ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक के शासन में ईरान आतंकवाद, उग्रवाद और गरीबी से जुड़ा नजर आता है, लेकिन असली ईरान एक खूबसूरत, शांतिप्रिय और समृद्ध देश है। उन्होंने कहा कि यह वही ईरान है जो इस्लामिक रिपब्लिक से पहले था और उसके पतन के बाद अपनी राख से फिर से खड़ा होगा। उनका मानना है कि आने वाला नया अध्याय आपसी पहचान, संप्रभुता और राष्ट्रीय हित पर आधारित होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्या अब रोक दी गई है। व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान ट्रंप ने बताया कि उनके कुछ बहुत ही भरोसेमंद सूत्रों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अब फांसी और अन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी।

दूसरी ओर, ईरान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए इटली ने अपने नागरिकों से देश छोड़ने की कड़ी अपील की है। इटली के विदेश मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में करीब 600 इटालवी नागरिक ईरान में हैं, जिनमें से अधिकांश तेहरान में रहते हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि इस क्षेत्र में इटली की सेना के 900 से अधिक जवान तैनात हैं, जिनमें से लगभग 500 इराक में और लगभग 400 कुवैत में हैं। इन सभी सैन्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

मानवाधिकार संगठनों ने दावा किया है कि 26 वर्षीय ईरानी प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की फांसी फिलहाल टाल दी गई है। एएफपी ने नॉर्वे स्थित हेंगॉ राइट्स ग्रुप के हवाले से बताया कि सुल्तानी की फांसी बुधवार को तय थी, लेकिन उनके परिवार से मिली जानकारी के आधार पर इसे स्थगित कर दिया गया। हालांकि, अधिकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि सुल्तानी की जान को लेकर खतरा अभी टला नहीं है और उनके जीवन को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।

इस बीच, ईरान के एयरस्पेस को अचानक बंद किए जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। इस संदर्भ में इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने कहा, “ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हमारी टीमें स्थिति का आकलन कर रही हैं और प्रभावित यात्रियों को बेहतर विकल्प देने का प्रयास कर रही हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें