
Prayagraj : संगम नगरी में माघ मेले में बुधवार शाम को लगातार दूसरे दिन शिविर में आग लग गई। ब्रह्माश्रम शिविर में अचानक आग भड़क उठी। तेज हवा के कारण लपटों ने 2 बड़े शिविर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे 10 से अधिक टेंट जल गए। कल्पवासियों ने भागकर अपनी जान बचाई। ब्रह्माश्रम शिविर सेक्टर 4 के लोअर मार्ग पर स्थित है। ऊंची उठती लपटों और धुएं को दूर से देखा जा सकता था। फायर ब्रिगेड की टीमों ने पानी की बौछार डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे एरिया को सील कर दिया गया, ताकि आग ज्यादा न फैले। सबसे पहले पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद 10 फायर ब्रिगेड वाहन और 10 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे।
30 दमकल कर्मचारियों ने लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करवाया। टेंट में कल्पवासियों का सामान जलकर राख हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर सर्विस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आग पर पूर्णतः नियंत्रण पा लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और स्थिति पूर्णतः सामान्य है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इसके पहले मंगलवार शाम नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगी थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जल गई थीं। यह घटना सेक्टर 5 में हुई थी। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग बुझा दी गई। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह बताया गया था।












