
- आरोपी ‘काला’ के पैर में लगी गोली, बिना नंबर की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद
Govardhan, Mathura : मथुरा पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार देर रात बड़ी सफलता प्राप्त की है। थाना गोवर्धन पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने गाठोली–जमुनाबता बाईपास पर घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के इनामी शातिर साइबर अपराधी मो. साद उर्फ काला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, मो. साद निवासी देवसेरस लंबे समय से साइबर ठगी की घटनाओं में संलिप्त था। यह गिरोह खेतों और जंगलों में छिपकर फर्जी सिम कार्डों के माध्यम से स्वयं को अधिकारी अथवा परिचित बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बुधवार रात्रि लगभग साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इनामी अपराधी किसी रिश्तेदार के यहां शरण लेने के उद्देश्य से बाईपास की ओर जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर आरोपी ने पुलिस दल पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा (.315 बोर) सहित दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना गोवर्धन में लूट, हत्या के प्रयास एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित तीन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस उसके अन्य साथियों एवं पूरे गिरोह के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है
थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी साइबर अपराधी गिरफ्तार किया गया है। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस तथा बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।












