
Etah : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएचटी एवं एसजेपीयू टीम द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत थाना पिलुआ क्षेत्र में अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया गया।
बुधवार को स्थानीय लोगों को कोतवाली प्रभारी संजय राघव ने बताया कि बाल विवाह कन्या के लिए उसके जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है। इससे बेटियों का जीवन खतरे में पड़ता है और उनका बचपन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि हमें सबको जागरूक होना चाहिए और यदि ग्रामीण अंचल में इस तरह की कोई घटना हो, तो हमें तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए ताकि ऐसे मामले को रोककर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की अवहेलना न हो। साथ ही, उन्होंने संबंधित जानकारियों के लिए पंपलेट महिलाओं को वितरित किए, जिससे बाल विवाह की घटनाओं में कमी लाई जा सके।
जागरूकता अभियान में कोतवाली के सदस्य उपस्थित थे: उ0नि0 प्रवेश राणा, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, म0का0 रूबी चौहान, म0का0 अर्चना बालियान, है0 का0 दीपेन्द्र चौहान, है0 का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 सागर मालिक, का0 नितिन कुमार, का0 शहीद ख़ां, का0 इन्दौर पंवार, का0 सत्यवीर आदि।












