
- शहर की पांच समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
Sitapur : शहर की सामाजिक संस्था निष्काम सेवा ट्रस्ट ने जनहित के मुद्दों को लेकर हुंकार भरी है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक औपचारिक पत्र सौंपकर सीतापुर की पांच प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। इस पत्र में सबसे प्रमुख मुद्दा कारगिल स्मृति वाटिका का है। ट्रस्ट का कहना है कि आंख अस्पताल तिराहे से मुख्य डाकघर मार्ग पर स्थित इस वाटिका के स्वरूप से छेड़छाड़ की जा रही है, जिसे पूर्व सैनिकों के परामर्श से ही व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
शहर के खेल प्रेमियों के लिए भी ट्रस्ट ने आवाज उठाई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, जो शहर का एकमात्र क्रीड़ा स्थल है, वहां खिलाड़ियों और दर्शकों के बैठने के लिए कोई पवेलियन नहीं है। इसके साथ ही धार्मिक आस्था से जुड़े ‘अस्थि-विसर्जन/अंतिम संस्कार’ के लिए पुराने सीतापुर और आवास विकास क्षेत्र में उचित स्थल निर्माण की मांग की गई है।
शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रहार करते हुए ट्रस्ट ने लालबाग पार्क की पार्किंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रेलवे क्रॉसिंगों पर बन रहे ओवरब्रिज के नीचे खराब रास्तों को दुरुस्त कराने की पुरजोर मांग रखी है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित बाजपेयी मीतू, कोषाध्यक्ष पारस धवन, संगठन मंत्री विश्ववीर गुप्त, उपाध्यक्ष कार्तिकेय शुक्ल, राहुल मिश्रा और राहुल जायसवाल, संगठन मंत्री श्रवण बाजपेयी, सह मंत्री समीक्षा तिवारी, विधिक परामर्शदाता भरत सिन्हा, ऑडिटर मनोज सिंह, प्रचार-प्रसार प्रमुख संदीप अवस्थी, कार्यकारिणी सदस्य संजीव अग्रवाल और चंदन कटियार आदि मौजूद रहे।












