Sitapur : हरैया धाम मेले में टूटा नदी का अस्थायी पुल, बाल-बाल बची श्रद्धालुओं की जान

  • भारी भीड़ का दबाव नहीं झेल सका बांस-लकड़ी का ढांचा, सरायन नदी के घाट पर मचा हड़कंप
  • मछरेहटा और खैराबाद के बीच आवागमन ठप, पुलिस ने घेराबंदी कर रोका रास्ता

Machrehta, Sitapur : ग्राम हरैया धाम में चल रही भव्य भागवत कथा के बीच बुधवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मछरेहटा और खैराबाद थाना क्षेत्र को जोड़ने वाली सरायन नदी पर बना अस्थायी लकड़ी का पुल अचानक भरभराकर टूट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, वरना मेले की भारी भीड़ के बीच बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

दरअसल, 10 जनवरी से शुरू हुई इस भागवत कथा का आनंद लेने के लिए दोनों क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे थे। खैराबाद के बरूहा निवासी नरेश पुत्र भगवानी और सोबरन पुत्र नत्था केवट ने करीब चार महीने पहले वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बांस और लकड़ी का यह पुल तैयार किया था। मकर संक्रांति के अवसर पर हरैया धाम मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा, जिसके चलते पुल पर क्षमता से अधिक बोझ बढ़ गया और शाम होते-होते यह कमजोर ढांचा बीच से टूट गया।

पुल टूटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों किनारों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और किसी भी जोखिम से बचने के लिए घाट की ओर जाने वाले रास्तों को डोरी व अन्य अवरोधक लगाकर बंद कर दिया। पुलिस बल ने मौके पर मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सख्त हिदायत दी है कि जब तक पुल की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक कोई भी व्यक्ति इस मार्ग का उपयोग न करे। फिलहाल नदी के दोनों छोरों पर संपर्क टूट जाने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें