
Basti : कलवारी थाना क्षेत्र के अमिलहा गांव में गेंहूं में रखा कीटनाशक खाने से एक 17 वर्षीय किशोरी की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलहा गांव निवासी वसी मोहम्मद की पुत्री रुखसार 17 सोमवार दोपहर घर में गेंहूं पिसाने के लिए उसकी सफाई कर रही थी। इसी दौरान उसने अनजाने में गेंहूं में रखा कीटनाशक खा लिया। उस समय घर पर कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। परिवार की महिलाएं बकरी चराने गई थीं, जबकि भाई कुसौरा बाजार गया हुआ था।
कुछ देर बाद आसपास की महिलाओं ने किशोरी को बदहवास हालत में देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन उसे तत्काल पीएचसी बहादुरपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे ओपेक चिकित्सालय कैली लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सोमवार शाम उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जहरीले पदार्थ के सेवन की सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।










