
Bijnor : जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली के अंतर्गत 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है तथा उनके बैठने के लिए स्थान भी निर्धारित कर दिए गए हैं, जहां उपस्थित होकर वे दावे और आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संख्या में फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 उपलब्ध हैं, जिन्हें बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 भरने के लिए वर्ष 1987 से पूर्व भारत में जन्मे मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी सूची में से स्वयं के लिए कोई भी ऐसा अभिलेख प्रस्तुत करना होगा, जिससे जन्म तिथि एवं जन्म स्थान का प्रमाण मिलता हो। 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के मध्य भारत में जन्मे मतदाताओं के लिए निर्धारित सूची में से स्वयं का कोई भी अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिससे जन्म तिथि या जन्म स्थान प्रमाणित होता हो, साथ ही सूची में से माता या पिता के लिए भी कोई अभिलेख उपलब्ध कराना आवश्यक है। वर्ष 2004 के बाद भारत में जन्मे मतदाताओं के लिए निर्धारित सूची में से स्वयं का कोई भी अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिससे जन्म तिथि या जन्म स्थान प्रमाणित हो, साथ ही माता-पिता के लिए भी उक्त सूची में से कोई अभिलेख प्रस्तुत करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक फार्म-6 के 5469, फार्म-7 के 45 तथा फार्म-8 के 2905 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को निर्देश दिए कि दावे और आपत्तियों के निस्तारण के कार्य में तेजी लाई जाए तथा आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न कराए जाएं। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने बूथ लेवल अभिकर्ताओं को सक्रिय करें, जिससे कार्य में तेजी के साथ-साथ पारदर्शिता भी बनी रहे।
इसके अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी विधानसभा से संबंधित फार्म-9, 10, 11, 11क एवं 11बी की प्रतियां हार्ड कॉपी में उपलब्ध करा दी गई हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वानिया सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, भाजपा से धीर सिंह, सपा से अहमद खिज्र, बसपा से मुहम्मदन सिद्दीक तथा कांग्रेस पार्टी से अनिल त्यागी उपस्थित रहे।










