जालौन : सीएचसी का एसीएमओ व एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखी

जालौन : जालौन उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का बुधवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. अरविंद कुमार भूषण एवं उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और मौजूद कमियों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को कड़े दिशा-निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार भूषण एवं एसडीएम ज्योति सिंह अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां उस दिन कुल 151 मरीजों का परीक्षण किया गया था। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों लेबर रूम, महिला एवं पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। एसीएमओ ने साफ-सफाई, मरीजों की देखरेख, रिकॉर्ड संधारण और समय पर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के उपरांत एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार भूषण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनिल शाक्य एवं अन्य चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति, मरीजों की संख्या, उपलब्ध संसाधन एवं स्टाफ की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सरकारी योजनाओं का लाभ समय से पात्र लोगों तक पहुंचे।

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल शाक्य, डॉ. गौर करन, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. सविता पटेल, डॉ. भार्गव सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें