
टूंडला, फिरोजाबाद : फिरोजाबाद थाना नगला सिंघी क्षेत्र में बीती रात एक विवाहिता की चार लोगों द्वारा मारपीट के बाद मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
चन्दन सिंह पुत्र धोताली निवासी गांव घुरूकुआ ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्री अनीता देवी की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हरीगोपाल पुत्र राम खिलाडी निवासी वजहेरा, मौजा कुतुकपुर साहब, थाना नगला सिंघी, जिला फिरोजाबाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालियों ने अनीता से दहेज की मांग शुरू कर दी और उसकी लगातार प्रताड़ना करने लगे। कई बार समझाइश के बावजूद ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला।
14 जनवरी को गाँव के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी बेटी अनीता देवी को ससुराल वालों ने मार डाला है। सूचना मिलने पर वे गांव पहुँचें, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। पड़ोसियों से पता चला कि हरीगोपाल, हरिओम, धर्मवीर पुत्र राम खिलाडी और धर्मवती पत्नी धर्मवीर निवासी वजेहरा, थाना नगला सिंघी, जनपद फिरोजाबाद ने लाठी-डंडों से मार-पीट कर उनकी बेटी की हत्या की।
अनीता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।










