
- योगी सरकार में पीड़ितों को न्याय सर्वोपरि : मंत्री नरेन्द्र कश्यप
- निष्पक्ष जांच के निर्देश, एक लाख रुपये की निजी आर्थिक सहायता प्रदान की
लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बुधवार को मेरठ जनपद के सरधना क्षेत्र में युवक सोनू कश्यप की हत्या की दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की निष्पक्ष, गंभीर एवं त्वरित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून के शासन और जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है, ऐसे में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषी चाहे जो भी हो, कानून के दायरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मृतक सोनू के परिजनों को अपनी ओर से एक लाख रुपये की निजी आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन स्तर से उपलब्ध सभी वैधानिक सहायता एवं सुविधाएं भी परिवार को दिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल अपराधियों को दंडित करना ही नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों को संबल और भरोसा देना भी है।
इस अवसर पर मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि कुछ लोग ऐसी घटनाओं पर राजनीति करने का प्रयास करते हैं, जबकि योगी सरकार संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ी होकर ठोस कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आमजन की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री कश्यप ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासनिक कार्रवाई के माध्यम से पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिलेगा और प्रदेश में कानून का राज और अधिक सुदृढ़ होगा।










