
Jabalpur : मध्य प्रदेश में जबलपुर के सिंगरौली जिले के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, बैढ़न में जियोलॉजी विभाग के एक अतिथि विद्वान पर शादीशुदा छात्रा से पेपर पास कराने के बदले दबाव बनाने और आपत्तिजनक बातचीत का गंभीर आरोप सामने आया है। यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब पीड़ित छात्रा के पति, जो भारतीय सेना में कार्यरत हैं, ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है कि छात्रा का जियोलॉजी का एक पेपर छूट गया था, जिसे पास करने के लिए उसे एक साल का इंतजार करना पड़ता था। इसी समस्या को लेकर उसने संबंधित अतिथि विद्वान से संपर्क किया था, लेकिन घटना के दौरान आरोप है कि शनिवार रात करीब 10:30 बजे उस अतिथि विद्वान ने छात्रा को व्हाट्सएप कॉल कर कहा कि “कल (रविवार को) तुम्हारा पेपर करवा दूंगा, अकेले आना, जो मैं कहूंगा वह करना पड़ेगा और यह बात किसी को मत बताना।” छात्रा ने यह पूरी बात तुरंत अपने पति को बताई।
छात्रा के पति का दावा है कि उनके पास बातचीत के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं, लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है। दूसरी ओर, आरोपी अतिथि विद्वान डॉ. शिवेश साकेत ने इन आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि छात्रा और उसके पति दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “कल आना” का मतलब कार्यदिवस था, न कि रविवार, और उन्होंने किसी भी तरह की आपत्तिजनक बातचीत नहीं की है।
वहीं, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्धीकी ने कहा है कि अभी तक उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी, कॉलेज स्तर पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, और सभी की नजरें जांच प्रक्रिया पर टिकी हैं। यह घटना शिक्षा संस्थान में व्याप्त सुरक्षा और नैतिकता की पोल खोलने वाली है, साथ ही कॉलेज प्रशासन और पुलिस के समक्ष इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने की चुनौती भी प्रस्तुत कर रही है।
यह भी पढ़े : कर्नाटक में कांग्रेस बदल सकती है सीएम! राहुल गांधी से मिलने के बाद डीके शिवकुमार के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी टेंशन















