
- नशे में धुत ड्राइवर ने बाइक और तीन कारों में मारी टक्कर, जिला सूचना अधिकारी समेत 4 लोग घायल
- सड़क पर मची चीख-पुकार, लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को दबोचकर पुलिस को सौंपा
Sitapur : सीतापुर में नेशनल हाईवे-30 पर उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब एक बेकाबू कंटेनर ने सड़क पर जमकर तांडव मचाया। सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रहे इस भारी वाहन ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का चालक नशे में इतना धुत था कि उसे वाहन की रफ्तार और दिशा का कोई अंदाजा नहीं रहा।
सबसे पहले कंटेनर ने एक कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद ट्रक का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और उसने दो अन्य कारों और एक बाइक को बुरी तरह रौंद दिया।
इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला, रेनू शुक्ला, की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मानपुर थाना क्षेत्र के बडरहिया गांव की निवासी थीं और अपने पति के साथ जा रही थीं। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीतापुर के जिला सूचना अधिकारी भी इस घटना की चपेट में आने से बाल-बाल बचे, हालांकि उन्हें और तीन अन्य लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ने गाड़ी रोककर भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ ने उसे दबोच लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घने कोहरे और नशे की इस घातक जुगलबंदी ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घायलों का उपचार जारी है।










