5 साल से पुलिस को फोन कर बोल रहा शख्स- ‘मेरी शादी करवाओ’, परेशान होकर घर पहुंच गए दारोगा

Shrawasti : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के नकहा धरमनगर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पिछले पांच वर्षों से लगातार पुलिस की डायल 112 टीम को फोन कर परेशान कर रहा है। पुलिस से फोन पर शख्स बोल रहा है कि ‘मेरी शादी करवाओ’।

युवक का कहना है कि वह अपनी शादी के लिए पुलिस से मदद मांग रहा है और घर पर बुलाकर अपनी दुल्हन ढूंढ़ने की फरियाद कर रहा है। इस अनोखे कारनामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक केशवराम यादव दो सौ से तीन सौ बार पुलिस को फोन कर चुका है।

38 वर्षीय केशवराम यादव की कहानी बड़ी ही हास्यास्पद और दुखद है। वह मानसिक रूप से कमजोर है और उसकी शादी लगभग सात साल पहले हो चुकी थी, लेकिन उसकी गतिविधियों को देखकर उसके ससुराल वालों ने उसकी शादी तोड़कर दूसरी जगह कर दी। उसके बाद से वह अकेला हो गया और अपनी शादी करवाने की फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचने लगा। केशवराम का कहना है कि उसके घरवाले उससे काम करवाने के लिए उसकी शादी नहीं कर रहे हैं।

वहीं, उसके पिता राजाराम यादव ने बताया कि केशवराम मंदबुद्धि हैं, उनकी शादी हुई थी लेकिन उसकी पत्नी चली गई है। पिता ने यह भी बताया कि केशवराम की हरकतों से पुलिस भी परेशान हो चुकी है। पुलिस ने उसकी सुरक्षा और परेशानियों को देखते हुए उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है, ताकि वह बार-बार फोन न कर सके।

यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि केशवराम की हरकतें न केवल हास्यास्पद हैं, बल्कि यह समाज में मानसिक स्वास्थ्य एवं परिवारिक समस्याओं की ओर भी इशारा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी गतिविधियों से समाज और पुलिस दोनों ही परेशान न हों।

इस पूरी घटना ने न केवल पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, बल्कि समाज में भी इस तरह के मामलों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है।

यह भी पढ़े : कर्नाटक में कांग्रेस बदल सकती है सीएम! राहुल गांधी से मिलने के बाद डीके शिवकुमार के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी टेंशन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें