कर्नाटक में कांग्रेस बदल सकती है सीएम! राहुल गांधी से मिलने के बाद डीके शिवकुमार के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी टेंशन

Karnataka Politics : कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंगलवार, 13 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इस मुलाकात के एक दिन बाद ही, बुधवार की सुबह, डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “प्रयास विफल हो जाए तो भी प्रार्थना विफल नहीं होती।”

इस पोस्ट ने राजनीतिक विश्लेषकों और विपक्षी दलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है, क्योंकि इससे कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की खींचतान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीके शिवकुमार ने कई बार कांग्रेस की केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर कर्नाटक की सत्ता हासिल करने के लिए प्रयास किया है। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के साथ नाश्ते की टेबल पर भी मुलाकातें की हैं। सूत्रों का कहना है कि शिवकुमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह संकेत भी दिए हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के लगभग 2.5 साल पूरे हो चुके हैं, और अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का समय आ गया है। हालांकि, इस बाबत अभी तक किसी भी नेता ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पिछले दिन यानी 13 जनवरी को कर्नाटक दौरा भी चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान उन्होंने डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से मुलाकात की। राहुल गांधी ने पहले दोनों नेताओं से अलग-अलग बात की, फिर दोनों को एक टेबल पर लाकर बातचीत कराई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा की। वहीं, सिद्दरमैया ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ किसी भी राजनीतिक विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। इन घटनाक्रमों ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी और कांग्रेस के अंदर चल रहे समीकरणों को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

यह भी पढ़े : Kapsad Case : तीन साल में उतरा पारस-रूबी का इश्क! अब चीखकर बोल रहे- ‘मैं बेकसूर’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें