
Sandila, Hardoi : कस्बे के थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि में मुरारी पुत्र बिहारी लाल चौरसिया, निवासी मंगल बाजार, कस्बा संडीला की कपड़े की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही थाना संडीला पुलिस सक्रिय हुई और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आग आसपास की दुकानों तक फैलने से बच गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। हालांकि, दुकान में रखा कपड़ा आग की चपेट में आकर जल गया, जिससे व्यापारी को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक संडीला ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी प्रकार की अन्य समस्या नहीं है। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है।











