भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर मचा बवाल

भोपाल : भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में कायस्थ समाज और सकल हिंदू समाज के लोगों ने रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने अटल पथ स्थित पार्क में लगी स्व. कैलाश सारंग की प्रतिमा के साथ आग लगाकर छेड़छाड़ की, जिससे समाज में रोष व्याप्त है। घटना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए इसे महापुरुषों के सम्मान पर हमला बताया।


प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दी गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।


मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें