हैरान करने वाला मामला: सांप के काटने के बाद उसे जेब में रखकर अस्पताल पहुंचा शख्स…डॉक्टर रह गए दंग, देखे वीडियो

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। यहां एक ई-रिक्शा चालक को रास्ते में जहरीले सांप ने काट लिया, लेकिन उसने डरने के बजाय उसी सांप को पकड़कर अपनी जैकेट में डाल लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सांप ने अचानक किया हमला

घटना के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ी चला रहा था। वह वृंदावन की ओर बैटरी लेने जा रहा था। रास्ते में अचानक एक जहरीला सांप, जिसे कई जगहों पर नाग या कोबरा बताया जा रहा है, उनके ई-रिक्शा पर चढ़ गया। सांप ने उनके हाथ पर डंस लिया।

सामान्य स्थिति में कोई व्यक्ति घबरा जाता, लेकिन चालक ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने तुरंत सांप को पकड़ लिया और उसे अपनी जैकेट की जेब में सुरक्षित रख लिया। इसके बाद वह सीधे मथुरा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे।

अस्पताल में मचा हड़कंप

अस्पताल पहुंचते ही चालक ने डॉक्टरों से कहा, “डॉक्टर साहब, मुझे सांप ने काटा है।” जब डॉक्टरों ने पूछा कि सांप कहां है, तो दीपक ने अपनी जैकेट की चेन खोली और अंदर से जिंदा सांप निकालकर दिखा दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और दूसरे मरीज दहशत में आ गए। कुछ लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। पूरा इमरजेंसी वार्ड कुछ पलों के लिए अफरा-तफरी से भर गया।

सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टरों ने दीपक से कहा कि पहले सांप को बाहर छोड़ दें या किसी डिब्बे में बंद करें, उसके बाद इलाज शुरू होगा। लेकिन दीपक इस बात से नाराज हो गए।

सड़क पर हंगामा कर लगाया जाम

नाराजगी में दीपक ने अस्पताल के बाहर अपना ई-रिक्शा तिरछा खड़ा कर दिया और सड़क जाम कर दी। वह जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे और आरोप लगाया कि डॉक्टर उनका इलाज नहीं कर रहे हैं। वीडियो में वह उत्तेजित हालत में दिख रहे हैं। इस हंगामे से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दीपक को समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में सांप को एक डिब्बे में बंद कर सुरक्षित रखा गया। इसके बाद चालक को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें