
Meerut Kapsad Case : मेरठ के कपसाड़ गांव में एक दलित परिवार की जिंदगी पर छाए संकट का तूफान अब धीरे-धीरे थमने लगा है। 8 जनवरी 2026 को शुरू हुए इस हाई-प्रोफाइल केस में, युवक पारस सोम पर 50 साल की महिला सुनीता जाटव की हत्या और उसकी 20 वर्षीय बेटी रूबी का कथित अपहरण का आरोप लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ‘लव अफेयर’ का एंगल दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि पारस और रूबी के बीच तीन साल से रिश्ता था। हालांकि, रूबी के कोर्ट स्टेटमेंट में अपहरण और जबरदस्ती का जिक्र हो रहा है।
केस की टाइमलाइन और मुख्य तथ्य
8 जनवरी 2026 : मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में सुबह-सुबह एक खौफनाक वारदात हुई। गांव के ही रहने वाले 23 वर्षीय पारस सोम ने कथित तौर पर धारदार हथियार से 50 वर्षीय महिला सुनीता जाटव पर हमला किया। सुनीता अपनी बेटी रूबी को पारस से बचाने का प्रयास कर रही थीं। इस दौरान पारस ने सुनीता के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद पारस ने रूबी का अपहरण कर लिया।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पारस और रूबी के बीच तीन साल से रिश्ता था, लेकिन परिवार की असहमति के कारण यह संबंध विवाद में बदल गया। रूबी के बयान में जिक्र है कि पारस ने तमंचे की नोंक पर उसका अपहरण किया। रूबी ने कहा, “पापा, मैं कितनी अभागी हूं, मां का आखिरी चेहरा भी नहीं देख पाई।”
12 जनवरी 2026 : पुलिस ने खास अभियान चलाकर पारस को गिरफ्तार किया और रूबी को रेस्क्यू किया। रूबी को परिवार से मिलवाने के लिए आशा ज्योति सेंटर ले जाया गया, जहां उसने अपने बयान दर्ज कराए। घर वापस लौटते समय उसे शॉल और कंबल से कवर किया गया, लेकिन वायरल वीडियो में उसकी वाइन कलर का गोटेदार सूट, मैचिंग नेलपेंट और रेड दुपट्टा नजर आया, जिसने चर्चा का विषय बना दिया।
पारस की गिरफ्तारी और जमानत
स्पेशल कोर्ट ने पारस को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में मेरठ जिला जेल भेजा है। जेल सुपरिंटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पारस मुलाहिजा बैरक में है, वह अभी तक किसी से बात नहीं कर रहा। वह खुद को नाबालिग बता रहा है, और वकील कोर्ट में उसके पक्ष में सबूत पेश करेगा।
पुलिस ने FIR में IPC की धाराएं 302 (हत्या), 364 (अपहरण), और SC/ST एक्ट भी शामिल किए हैं। गांव में तनाव फैला हुआ है, और पुलिस भारी फोर्स तैनात कर स्थिति को काबू में रखने में लगी है। रूबी का परिवार सदमे में है, और उसके बयान के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
रूबी अब घर पर है, सुरक्षा में है और घर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सके। पारस को अदालत ने जेल भेज दिया है, और उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। पारस का दावा है कि वह निर्दोष है, लेकिन पुलिस मजबूत सबूतों के आधार पर मामले को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़े : Bihar Politics : नाराज बड़े बेटे के घर पहुंचे पिता, तेज प्रताप यादव के चूड़ा दही भोज में शामिल हुए लालू यादव












