Mainpuri : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, फर्रुखाबाद में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

Mainpuri : मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट निवासी दो चचेरे भाइयों की फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज–अचरा मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय राजन अपने चचेरे भाई अभिषेक के साथ बाइक से कायमगंज जा रहा था। दोनों अपने बड़े भाई की ससुराल में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। जैसे ही वे कायमगंज थाना क्षेत्र के अचरा मार्ग पर पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें